ट्रेलर के चपेट में आकर गेवरा खदान में युवा लोडर की मौत
कोरबा 08 दिसम्बर। दीपका थाना अंतर्गत गेवरा खदान में गत रात्रि कोयला लोड ट्रेलर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कोयला लोडिंग करने जा रहे एक युवा लोडर को रौंद दिया, जिससे की उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम सिरली बोईदा निवासी धनीराम पटेल उम्र 36 पिता रामरतन पटेल सीन एनर्जी कंपनी में बतौर लोडर के रूप में गेवरा खदान में काम करता है। रोजाना की भांति अपनी बाइक से वह खाना खाने के बाद गतरात्रि अपनी ड्यूटी पर 8 बजे के लगभग गेवरा खदान पहुंचा। वहां अपनी बाइक को साईड में रखकर कोयला लोडिंग करने जा ही रहा था कि इसी दौरान ट्रेलर क्रमांक सीजी 10.बी एच 9299 का चालक कोयला लोड कर तेज गति से वाहन चलाते हुए खदान अंदर से बाहर खदान के मुख्य गेट की ओर जाने के लिए निकला।बताया जाता है कि ट्रेलर चालक ने तेज गति से वाहन को लेकर अपने गंतव्य पर ले जाने के लिए इतनी हड़बड़ी में निकला कि लोडर धनीराम पटेल संभल भी नहीं पाया और वह ट्रेलर के खुनी पहियों के चपेट में आ गया। जिसके कारण एक ओर जहां उसके मौके पर ही प्राण पखेरू उड़ गए। वहीं दूसरी ओर चालक वाहन को खड़ा करके आनन फानन में वहां से भाग निकला। इस हादसे की सूचना खदान के कर्मियों द्वारा दिए जाने पर दीपका थाने से टीआई अश्वनी राठौर के निर्देश पर एएसआई परमेश्वर राठौर हमराह स्टाफ के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने शव को पंचनामा कार्यवाही करने के बाद उसे पीएम के लिए दीपका पीएचसी के चीरघर भिजवा दिया।
वहीं मृतक के छोटे भाई नवरंगलाल पटेल उम्र 34 के सूचना पर दीपका पुलिस ने मामले में मर्ग क्रमांक 80-23धारा 174 सीआरपीसी के तहत दर्ज कर लिया। इस मामले में प्रार्थी नवरंग लाल पटेल के रिपोर्ट पर ही आरोपी ट्रेलर चालक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 415.-23 धारा 304 ए भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर र्दुाटनाकारित ट्रेलर को जप्त करने के साथ ही उसके चालक की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी।