देवांगन समाज ने किया विधायक लखनलाल का आत्मीय स्वागत

कोरबा 08 दिसम्बर। कोरबा विधानसभा में जीत दर्ज करने के बाद विधायक लखनलाल देवांगन का इन दिनों जमकर स्वागत सत्कार हो रहा है। कोहडिया स्थित उनके घर पहुंचकर समर्थकों सहित विभिन्न समाज के लोग फूल माला भेंट कर उनका सम्मान कर रहे हैं।

इसी क्रम में देवांगन समाज के लोगों ने भी स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत विधायक लखनलाल देवांगन ने कहा कि इस चुनाव में सभी समाज का भरपूर सहयोग मिला। चुनाव प्रचार के दौरान समाज के लोगों ने उनके समक्ष विभिन्न समस्याओं को रखा जिसे पूरा करने का आश्वासन दिया गया। खासकर सामाजिक भवन के उत्थान को लेकर अनेक मांगे रखी गई। वैसे भी भाजपा के प्रति सभी समाज के लोगों में काफी उत्साह दिखा जिसकी वजह से यह परिणाम सामने आया है। इन दिनों श्री देवांगन कोरबा में मौजूद है और सुबह से ही उनके निवास स्थान पर बधाई देने वालों का ताता लगा रहता है। गुरुवार की सुबह देवांगन समाज के लोगों ने उनके निवास पर पहुंच कर फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। इस दौरान समाज के पदाधिकारी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Spread the word