आईओसी ने किया डीलर मीट का आयोजन, उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित
कोरबा 07 दिसम्बर। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, कोरबा विक्रय क्षेत्र की डीलर्स मीट का आयोजन 4 दिसंबर 2023 को अमित कुमार,मण्डल प्रमुख रायपुर मण्डल कार्यालय , शाश्वत राहा डीजीएम (कोरबा टर्मिनल), मुकेश गुप्ता (मैनेजर) कोरबा सेल्स ऑफिस, अभिषेक मधुकर (क्षेत्रीय अधिकारी) कोरबा विक्रय क्षेत्र की गरिमामय उपस्थिति में किया गया ।
कार्यक्रम में कोरबा विक्रय क्षेत्र के लगभग 40 डीलर्स शामिल हुए। मीटिंग मे पेट्रोल, डीजल की बिक्री, ब्रांडेड ईंधन (ङ्गक्क 95, ङ्गत्र), पेट्रोल पम्प मे सुरक्षा, फ्लीट कार्यक्रम जैसे प्रमुख मापदंडों पर चर्चा की गई।पट्रोल, डीजल, ब्रांडेड ईंधन , लुब ऑइल जैसे विभिन्न मापदंडों मे उच्चतम बिक्री करने वाले डीलर को सम्मानित करने के साथ बैठक संपन्न हुई।