बेकाबू कार खाई में गिरी, डायल 112 के जवानों ने दंपत्ति को बचाया
कोरबा 06 दिसम्बर। नेशनल हाईवे संख्या 130ड्ढ पर पिछली रात हुए हादसे में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना में वाहन में फंसे दंपत्ति को डायल 112 के जवानों ने सुरक्षित बचा लिया। हादसे के पीछे तकनीकी कारण को जिम्मेदार माना जा रहा है।
अंबिकापुर मार्ग पर यह हादसा पिछली रात्रि 10.00 बजे के आसपास हुआ। बताया गया कि कार में सवार होकर एक नव दंपति अंबिकापुर से रायपुर जा रही थी। मोरगा लगभग 10 किलोमीटर आगे कोरबा मार्ग पर हसदेव नदी पुल की चढ़ाई पर वाहन एकाएक अनियंत्रित हो गया। इसके साथ ही वह लगभग 20 फिट नीचे खाई में जा गिरा। इसके परिणाम स्वरूप चालक ने किसी तरह खुद को बचाया जबकि भीतर बैठे पति पत्नी कार में फंस गए। नेशनल हाईवे से आवाजाहि करने वाले लोगों के द्वारा इस बारे में पुलिस को अवगत कराया गया। पुलिस ने इस सूचना को गंभीरता से लिया और तत्काल डायल 112 को मौके के लिए रवाना किया। सर्च लाइट और अन्य संसाधन के साथ मौके पर पुलिस की टीम ने अपनी पहुंच बनाई और कार में फंसे दंपति को बाहर निकाला। देवयोग से उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। याद रहे इससे पहले कोरबा जिले की सीमा में नेशनल हाईवे 130बी पर आईडेंटिफाई किए गए कई ब्लैक स्पॉट को हटाने का काम एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी के द्वारा किया गया है । इसके अलावा और भी कोई कोशिश की गई है ताकि दुर्घटनाएं कम हो।