आरएसएस नगर से एक्टिवा की चोरी
कोरबा 03 दिसम्बर। मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत आरएसएस नगर में चोरों ने कारनामा करते हुए आवास के सामने खड़ी एक्टिवा को पार कर दिया। एक्टिवा क्रमांक सीजी 12 एएच 7097 चंदन राय की है, जो चोरी कर ली गई।
एसईसीएल की शहीद भगत सिंह कालोनी के आवास क्रमांक 1 बी-30 निवासी चंदन के परिचित आरएसएस नगर में निवासरत है। रात्रि 9 बजे के आसपास एक्टिवा को यहां से चोरी कर लिया गया। आसपास में तलाशने के बाद कोई नतीजे नहीं मिले। जिसके बाद स्थानीय पुलिस को अवगत कराया गया है। एक्टिवा मालिक ने सोशाल मीडिया पर भी फोटो साझा करने के साथ कहा है कि जिस किसी को यह गाड़ी नजर आये इस बारे में 9425539008 पर सूचित करें।