मतगणना कार्य करने वाले माइक्रो ऑब्जर्वर, पर्यवेक्षक, सहायकों का किया गया द्वितीय रेण्डमाइजेशन

कोरबा 02 दिसंबर 2023. विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत 03 दिसंबर को होने वाली मतगणना हेतु आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक,माइक्रो ऑब्ज़र्वर और डाक मतपत्र हेतु मतगणना पर्यवेक्षक तथा मतगणना सहायक का द्वितीय रेण्डमाइजेशन प्रेक्षक श्री मंजू नाथ स्वामी जी. एन., श्री प्रियतु मण्डल, श्री चन्द्र कुमार जमातिया, सुश्री लालतानपुई वांछोंग कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार सहित सभी रिटर्निंग अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। सम्पूर्ण कार्यों की वीडियोग्राफी भी कराई गई। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सीमा पात्रे, रिटर्निंग अधिकारी रामपुर श्री प्रदीप साहू, रिटर्निंग अधिकारी कोरबा श्री श्रीकांत वर्मा, रिटर्निंग अधिकारी कटघोरा श्रीमती रिचा सिंह और रिटर्निंग अधिकारी पाली तानाखार हरिशंकर पैंकरा सहित एनआईसी अधिकारी हेमंत जायसवाल उपस्थित थे। प्रेक्षकों द्वारा माईकोआब्जर्वरों को आयोग के निर्देशानुसार मतगणना संबंधी प्रशिक्षण भी दी गई। तृतीय और अंतिम रैण्डमाईज़ेशन मतगणना से पूर्व किया जाएगा।

Spread the word