पीएचई रिटायर्ड अधिकारी के घर चोरी, ढाई लाख के सामान पार
कोरबा 02 दिसम्बर। सिविल लाईन थानांतर्गत चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। खरमोरा में रहने वाले लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के रिटायर्ड अधिकारी के घर धावा बोलकर अज्ञात चोरों ने करीब ढाई लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है जिसके द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। ठंड बढने के साथ ही कोरबा जिले में चोरों की सक्रियता भी काफी बढ़ गई है। चोर आए दिन कहीं न कहीं अपने कारनामों को अंजाम देकर पुलिस के साथ ही लोगों को भी परेशान कर रहे है।
मामला सिविल लाईन थाना क्षेत्र का है। खरमोरा में रहने वाले लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के रिटायर्ड अधिकारी आरपी साव के घर धावा बोलकर अज्ञात चोरों ने करीब ढाई लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। चोर घर के आंगन की दीवार को फांदकर भीतर घुसे और फिर अलमारी का लॉकर तोडकर उसमें रखे पांच तोला सोना,चांदी के जेवरात और 23 हजार रुपए नकदी रकम लेकर फरार हो गए। घटना के सामने आने के तत्काल बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है। मौके से पुलिस ने चोर का चप्पल भी बरामद किया है। पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया और उनकी तलाश कर रही है। पुलिस को पूरी उम्मीद है,कि आरोपी जल्द ही उनकी पकड़ में आ जाएंगे।