अय्यप्पा मंदिर में मंडल पूजा पर किया कार्यक्रम
कोरबा 29 नवम्बर। सुभाष ब्लाक एसईसीएल स्थित श्री अय्यप्पा (शनिश्वर) मंदिर में श्री अय्यप्पा सेवा समिति द्वारा मंडलकाल पूजा महोत्सव के 12वें दिन पूजा अनुष्ठान किया गया। इस पूजा विधान में मलयाली समाज के साथ अन्य समाज के लोगों ने भी बढ़-चढकर भाग लिया। मंगलवार को हुई विशेष पूजा मंदिर के पुजारी मोहनन नंबूदिरी ने संपन्न कराई। दोपहर में आयोजित अन्नदान व शाम को आरती व सीढ़ी पूजा में भी लोगों ने उत्साह से शामिल होकर पुण्य लाभ लिया।
मंदिर के महासचिव सुब्रमणियम के ने बताया कि इस पूजा का विशेष महत्व होता है। इस पूजा में शामिल होने मात्र से ही काल सर्प दोष का निवारण होता है। यही वजह है कि लोग इस पूजा को कराने के लिए विशेष रूप से आगे आते हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर में 15 जनवरी तक संपूर्ण दिवस पूजा, भजन व अपने नक्षत्र व गोत्र के अनुसार कोई भी पूजा करवा सकते हैं। इसके लिए मंदिर के कार्यालय में संपर्क कर जानकारी ली जा सकती है। मंगलवार की सुबह पूजा का शुभारंभ प्रभात फेरी के साथ हुआ। निर्माल्य दर्शन, गणपति हवन, उषा पूजा, भागवत पारायण, मध्यान्ह पूजा में लोग मंगलवर को सुबह से दोपहर तक शामिल होते रहे। नागपूजा में भाग लेकर लोगों ने सर्पकाल दोष से मुक्ति पाने के लिए अनुष्ठान करवाए। दोपहर में आयोजित हुए अन्नदान में सर्व समाज के लोगों ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया। शाम को दीप आराधना, आतिशबाजी कर मंडलकाल पूजा की गई। महिलाओं ने श्री अय्यप्पा स्वामी की भजन की प्रस्तुति दी। पूजा का विशेष आकर्षण पवित्र 18 सीढ़ी पूजा रही। मंदिर में संपन्न हुई पूजा विधि, अन्नदान, पवित्र अठारह सीढ़ी पूजा मलयाली भक्तजन, साडा कालोनी, एसवीबीपी नगर जमनीपाली कोरबा के सौजन्य से की गई।