टीपी नगर रेलवे क्रासिंग हो रहा खतरनाक
कोरबा 28 नवम्बर। गड्ढों का दायरा बढने के साथ ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा स्थित रेलवे क्रासिंग पर खतरे और भी ज्यादा खतरनाक हो रहे हैं। बार-बार अफसरों को ध्यान दिलाने पर भी इस मामले में अनदेखी करने से ऐसा लग रहा है कि मौत होने के बाद मौके पर सुधार कराने की औपचारिकता पूरी हो सकेग।
पिछले चार महीने से टीपी नगर रेलवे समपार समस्याग्रस्त है। सीएसईबी और बालको की रेल लाइन इस रास्ते से होकर गुजरती है। मालगाडियों के दबाव के कारण लगातार इस सडक पर दबाव बढ़ रहा है जिसके कारण आसपास की सडक टूट-फूट का शिकार हो रही है। वर्तमान में तीन रेलवे ट्रैक के आसपास सडक नाम की चीज नहीं बची है और यहां कुल मिलाकर गड्ढों का कब्जा हो गया है। बारिश से पहले आंशिक सुधार करने के साथ लोगों को राहत दी गई और उसके बाद हालात खराब हो गए। वर्तमान में क्रासिंग की सडक पर 2 से 3 फीट के गड्ढे बने हुए हैं। ऐसे में किसी भी तरफ से आवाजाही करने के दौरान छोटे-बड़े वाहन बार-बार फंस जाते हैं। ऐसे में अचानक गाड़ी की गति बढ़ाने पर आगे-पीछे मौजूद दूसरे वाहनों और लोगों की जान पर बन आती है। दिन के साथ-साथ रात में यहां लोगों के गिरने के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। सबसे हैरानी की बात यह है कि न तो मौके पर सुधार कार्य कराने को लेकर नगर निगम गंभीरता दिखा रहा है और न ही सीएसईबी व बालको। जिस तरह से संबंधित संस्थानों का रवैया कायम है उसे देखकर ऐसा लगता है कि कोई गंभीर हादसा होने और लोगों के निपटने के बाद अफसरों की नींद खुल सकेगी।