हाथियों का उत्पात जारीः बगाहीपारा में एक दर्जन मवेशियों को उतारा मौत के घाट

कोरबा 24 नवम्बर। कटघोरा वनमंडल में हाथियों का उत्पात जारी है। गुरुवार की रात वनमंडल कटघोरा अंतर्गत केंदई वनपरिक्षेत्र के ग्राम बगाहीपारा में हाथियों ने एक दर्जन से अधिक मवेशियों को मौत के घाट उतार दिया। इससे पशुपालकों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।

जानकारी के अनुसार कटघोरा वनमंडल के केंदई वन परिक्षेत्रांतर्गत 58 हाथियों का समूह विचरण कर रहा है। हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। वे अपने खेतों में धान की कटाई करने नहीं जा पा रहे हैं। वहीं खेतों में खडी फसल को हाथियों द्वारा लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है। गुरुवार की रात हाथियों का दल केंदई रेंज अंतर्गत ग्राम बगाहीपारा में पहुंच गया। यहां घर के बाहर व गोठान में बंधे मवेशियों पर हमला कर दिया। एक-एक कर करीब एक दर्जन से अधिक मवेशियों को मौत के घाट उतार दिया। हाथियों की चिंघाड़ सुनकर ग्रामीण घर के भीतर दुबक गए। मवेशियों पर हाथियों द्वारा किये जा रहे हमले को रोकने हिम्मत नहीं जुटा पाए। घटना में ग्रामीण गनपत, कवल एवं सीताराम को काफी नुकसान हुआ है। आज सुबह घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी घटना स्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया। घटना से जहां एक ओर ग्रामीणों में भय व्याप्त है वहीं विभाग के प्रति आक्रोश भी बना हुआ है। वन विभाग के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचकर आवश्यक पड़ताल शुरू कर दिए हैं। साथ ही ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए भी अलर्ट किया है।

Spread the word