मिनीमाता कॉलेज में लगा विधिक जागरूकता शिविर
कोरबा 23 नवम्बर। शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय, कोरबा में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विक्रम प्रताप चन्द्रा, विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट एवं कृष्ण कुमार सूर्यवंशी एडीजे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र सिंह के द्वारा किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वदना से किया गया। तत्पश्चात् विकम प्रताप चन्द्रा का स्वागत श्रीमती अमिता सक्सेना, आई. क्यू.ए. सी. प्रभारी एवं कृष्ण कुमार सूर्यवंशी का स्वागत डॉ. श्रेणी दिवाकर, सह-संयोजक आई क्यू.ए.सी. एवं डॉ राजेन्द्र सिंह प्राचार्य का स्वागत डॉ. ए.पी. सिंह, नैक संयोजक द्वारा पुष्प गुच्छ एवं बैज लगाकर किया गया।
अतिथि विकम प्रताप चन्द्रा ने पाक्सो एक्ट को लेकर छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी। किसी भी तरह के अपराधिक मामला होने पर परिवार के सदस्य आगे आकर उनको न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है एवं पीडित की जानकारी गुप्त रखी जाती है। कृष्ण कुमार सूर्यवंशी ए.डी.जे. ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों एवं महिलाओं के लिए निरूशुल्क विधिक सहायता केन्द्र स्थापित है, जहा विधिक मार्गदर्शन एवं अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही उन्होंने परिवहन से संबंधित लायसेंस एवं इश्युरेंस के बारे में जानकारी दी।