आस्था के साथ घाटों पर होगी सूर्य देव की उपासना

कोरबा 19 नवम्बर। सूर्य षष्ठी पर आज सायं नगर और उपनगरीय क्षेत्रों में पूर्वांचल वासी उत्साह और आस्था के साथ छठ पूजा का पहला अर्ध्य देंगे। इसके लिए घाटों पर जरूरी व्यवस्था कर ली गई है। यह पर्व छठ मईया की कृपा पाने का माध्यम है।

जिले में पूर्वांचल से वास्ता रखने वाली बड़ी संख्या इस पर्व को कई दशक से मना रही है। पर्व के लिए ढेंगुरनाला रामपुर, बेलगिरी नाला बालकोनगर, सर्वेश्वर मंदिर जमनीपाली, हसदेव बराज दर्री, पंप हाउस, 15 ब्लाक, राताखार, कैलाश बिहार सीएसईबी कालोनी, राधासागर तालाबा कटघोरा, शिवमंदिर एसईसीएल, मानिकपुर पोखरी मुड़ापार, बांधापारा तालाब बांकीमोंगरा, एसईसीएल प्रगतिनगर समेत 50 से ज्यादा स्थानों पर घाटों को पहले से ही विकसित किया गया है। आज सायं पूजा का पहला अर्ध्य होगा और कल सुबह पूजा के साथ समापन होगा।

Spread the word