ओएचई केबल की चपेट में आकर ग्रामीण झुलसा
कोरबा 18 नवम्बर। जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर न्यू रेलवे साइडिंग बंकर के पास ओएचई केबल की चपेट में आने से एक ग्रामीण झुलस गया। उसे डॉयल 112 की टीम ने मौके से उठाया और मेडिकल कॉलेज हास्पिटल में भर्ती कराया। चिकित्सकों की निगरानी में पीडित का उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार दीपका पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एसईसीएल की गेवरा खदान के न्यू रेलवे साइडिंग बंकर के पास यह घटना हुई। बताया गया कि 11 हजार वोल्टेज के ओएचई केबल के संपर्क में आने से एक ग्रामीण झुलस गया। उसकी पहचान गेवरा निवासी दिग्विजय सिंह के रूप में हुई है। परिजनों को इस बारे में अवगत करा दिया गया है। खबर के मुताबिक करंट के प्रभाव में आने के साथ वह गिरकर तड़प रहा था। एसईसीएल की खदान में सुरक्षा के लिए कार्यरत जवानों की नजर उस पर पड़ी। उनके द्वारा प्रबंधन और पुलिस को इस संबंध में अवगत कराया गया। कुछ देर बाद पुलिस की डॉयल 112 की सर्विस यहां पहुंची। कर्मियों ने पीडि़त को रिकव्हर करने के साथ स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा दिलाई और उसे मेडिकल कॉलेज हास्पिटल भिजवाया। यहां बर्न यूनिट में करंट से झुलसे पीडि़त को भर्ती करने के साथ उसकी चिकित्सा की जा रही है।