मतदान खत्म होने से पहले काँग्रेस प्रत्याशी को निराशा ने घेरा.. चलवाई भ्रामक खबर

कोरबा 17 नवंबर। विधानसभा चुनाव 2023 की हाई प्रोफाइल सीट कोरबा विधानसभा में मतदान के आखिरी समय तक सियासी दाव पेच जारी है। सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है तथा उनके द्वारा अपनी जीत का दावा किया जा रहा है। वैसे तो हर पार्टी के कार्यकर्ता अपनी जीत का दावा करते हैं परंतु बीजेपी कार्यकर्ताओं के जीत के दावे पर मुहर कांग्रेस प्रत्याशी के अभद्र व्यवहार ने लगा दी है।

सुबह से जिले में चल रहे शांतिपूर्ण मतदान में उस समय खलबली मच गई जब कोरबा विधानसभा से तीन बार के विधायक व भुपेश कैबिनेट के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कोरबा विधानसभा के वार्ड क्रमांक 15 के एक पोलिंग बूथ पर भाजपा के पूर्व पार्षद से भिड़ गए। पूर्व पार्षद ने मंत्री जी पर गाली गलौज करने व शाम को 5 बजे उसे उठवा कर जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इसे हम सियासी दाव पेच का एक हिस्सा मान सकते थे परंतु मतदान खत्म होते-होते कांग्रेस पार्टी के द्वारा कोरबा विधानसभा से ही एक निर्दलीय प्रत्याशी, जिसका नाम भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन से मिलता है, के द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल को समर्थन देने की खबर चलवाई गई। भाजपा कार्यकर्ताओं से जब इस विषय पर उनकी राय ली गई तो उन्होंने इसे विधायक जयसिंह अग्रवाल का चुनाव में मिलने वाली हार के कारण निराशावश किया गया कृत्य बताया। भाजपायों ने कहा कि विधायक जय सिंह अग्रवाल यह समझ चुके हैं कि इस चुनाव में उनकी विदाई तय है इसीलिए वह अंतिम समय इस प्रकार के उटपटांग हथकंडे अपना रहे हैं और भाजपाई कार्यकर्ताओं को डराने धमकाने का प्रयास कर रहें हैं। उनकी माने तो विधायक जयसिंह अग्रवाल का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है और उन्हें मानसिक इलाज की जरूरत है।

Spread the word