सर्वमंगला चौकी बरहमपुर चौक में राह चलते युवक से 3,60,000 रूपये जप्त
कोरबा 16 नवंबर। पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री जितेंद्र शुक्ला द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर रोक हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री रॉबिंसन गुड़िया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुसमुण्डा कृष्ण कुमार वर्मा एवं सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी के नेतृत्व में दिनांक 15.11.2023 को पुलिस सहायता केंद्र सर्वमंगला की टीम पैदल पेट्रोलिंग में निकली थी। बरहमपुर चौक पर सौरभ शर्मा पिता परशुराम शर्मा उम्र 28 वर्ष साकिन कुसमुण्डा पैदल जा रहा था। उसके थैला को चेक करने पर 3,60,000 रूपये प्राप्त हुए जिसका कोई वैध दस्तावेज नहीं होने से संदिग्ध होने पर समक्ष गवाहन 3,60,000 को जप्त कर धारा 102 जाफौ की कार्यवाही की गई। जिसमें थाना कुसमुण्डा प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा, सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी, आरक्षक दुर्गेश डडसेना की सराहनीय भूमिका रही ।