हर दिन

*रविवार, भाद्रपद, शुक्ल पक्ष, नवमी, वि. सं. २०८० तद्नुसार चौबीस सितम्बर सन् दो हजार तेईस*

*देश में आज – कमल दुबे*

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे.

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नौ वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे; ये नौ ट्रेनें राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात जैसे ग्यारह राज्यों में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू के साथ तेजू हवाई अड्डे के नव विकसित बुनियादी ढांचे का उद्घाटन करेंगे।

• कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया मंगलुरु के कुंजथबैल में अखिल भारत बिलावरा संघ द्वारा लड़कियों के लिए ₹5.25 करोड़ की लागत से निर्मित स्वर्गीय दामोदरा आर. सुवर्णा मेमोरियल बिलावा छात्रावास का उद्घाटन करेंगे।

• अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) का 67वां आम सम्मेलन वियना में शुरू होगा.

• शस्त्र नियंत्रण और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अमेरिकी अवर सचिव राजदूत बोनी डी. जेनकिंस अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के 67वें आम सम्मेलन में भाग लेने के लिए वियना, ऑस्ट्रिया की यात्रा करेंगे।

• नासा का OSIRIS-REx मिशन अंतरिक्ष में सात साल बिताने के बाद क्षुद्रग्रह बेन्नु से नमूने लेकर पृथ्वी पर लौटेगा।

• भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे (डी/एन), इंदौर, दोपहर 1:30 बजे.

• विश्व नदी दिवस.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word