एनटीपीसी में भगवान विश्वकर्मा जी का हुआ पूजा-अर्चना
कोरबा 18 सितंबर। वास्तु शिल्पकार भगवान श्री विश्वकर्मा का एनटीपीसी कोरबा में भव्य पूजा अर्चना किया गया। इस कार्यक्रम को सभी कर्मचारियों अधिकारियों ने एक साथ मनाया कार्यक्रम के मुख्य तिथि श्री बी आर राव मुख्य महाप्रबंधक एजीएम श्री अनूप मिश्रा जीएम श्री साठे जीएम श्री भट्टाचार्य जीएम ओ एंड प्रचालन श्री एस मधु जीएम श्री लोकेश महेंद्रा एवं एनटीपीसी के एडिशनल सेंट्रल लीडर श्री के प्रचंदवंशी के द्वारा पूजा अर्चना किया गया। भगवान श्री विश्वकर्मा से यही आशीर्वाद मांगा गया कि कोरबा एनटीपीसी का जनरेशन लगातार हो कोई विघ्न बाधा ना आए एवं सभी कर्मचारी -अधिकारीगण सुखमय रहे।