आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन पर्व मनाया गया

कोरबा 04 सितम्बर। बच्चों के स्वास्थ्य और उनके पोषण को लेकर सरकार गंभीर है। भारत सरकार ने इसी उद्देश्य के साथ एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं के नियंत्रण में आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन शुरू कराया है। इसके माध्यम से बच्चों व महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण और सामान्य शिक्षा के लिए काम किये जा रहे हैं। 1.7 सितंबर तक मनाये जा रहे पोषण सप्ताह की श्रंखला में आज 2300 से ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन पर्व मनाया गया। जाना गया कि बच्चे आदर्श स्थिति में हैं या नहीं।

जिले के अंतर्गत आने वाले शहरी और ग्रामीण परियोजनाओं में आईसीडीएस के द्वारा कार्यक्रम के तहत गतिविधियां संचालित की जा रही है। सरकार के निर्देश पर इस महीन 1 सितंबर से बच्चों को ध्यान में रखते हुए पोषण सप्ताह शुरू किया गया। शेड्यूल में कई सोपान शामिल किये गए और इनका क्रियान्वयन प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ता व सहायिका के माध्यम से मनाया गया। बच्चों की उपस्थिति में इस दिशा में काम संपन्न हुआ। बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों से जोडऩे के साथ.साथ उनकी निरंतरता बनाए रखने से लेकर उनके विकास पर केंद्रित कार्यक्रम भी किये गए। आईसीडीएस के प्रोजेक्ट ऑफिसर से लेकर सुपरवाइजर ने इन गतिविधियों पर प्रत्यक्ष निरीक्षण करने के साथ इनके स्तर को देखा। बच्चों के पालकों की उपस्थिति में उनसे भी संवाद हुआ। कई जरूरी बिंदुओं पर सुझाव प्राप्त किये गए। जहां कुछ कमियां मिलीं या देखी गईं, उन्हें निराकृत करने के लिए आश्वस्त किया गया। इसी कड़ी में सोमवार को जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन पर्व मनाया गया। विभाग ने अलग-अलग आयु वर्ग के लिए जो मानक तय किया है उसके हिसाब से स्केलिंग की गई। जिन प्रकरणों में बच्चों को निचले क्रम पर पाया गया, उसमें खानपान को लेकर सतर्कता बरते जाने पर जोर दिया गया। बताया गया कि वजन त्योहार मनाने के साथ रिपोर्ट कार्ड उपर भेजा जाएगा।

Spread the word