हादसे में स्टेयरिंग में फंसा चालक, भेजा गया अस्पताल

कोरबा 20 अगस्त। कटघोरा-पाली मार्ग में कपोट चौक के पास खड़ी ट्रकी में आज सुबह टकराई पिकअप वाहन के चालक को जेसीबी एवं गैस कटर के संयुक्त इस्तेमाल कर स्टेयरिंग में फंसे होने पर निकलवाकर उसे पुलिस ने पाली सीएचसी उपचार के लिए भिजवा दिया। मामले में दुर्घटनाकारित अपराध दर्ज कर विवेचरा शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार झारखंड प्रांत गढ़वा जिले के रंका निवासी चालक सद्दाम अंसारी उम्र 38 पिता अली मोहम्मद अंसारी अपने साथी हेल्पर यूसूफ अंसारी उम्र 30 के साथ पिकअप वाहन क्रमांक जेए.19ध्सी.5869 में सब्जी लेने आज सुबह बिलासपुर थोक सब्जी मार्केट जा रहा था। कटघोरा-पाली के मध्य इस मार्ग में चैतमा चौकी क्षेत्रांतर्गत कपोट चौक के पास ट्रक क्रमांक सीजी.15/एसी.5387 खड़ी थी। पिकअप चालक अंसारी ने जल्दबाजी में तेजी गति से वाहन चलाने के प्रयास में अपना संतुलन खो दिया जिसके परिणाम स्वरूप खड़ी ट्रक में जोरदार आवाज के साथ उसकी पिकअप वाहन सुबह 7 बजे जा टकराई।

बताया जाता है कि अचानक हुए इस भीषण हादसे में किनारे बैठे होने के कारण हेल्पर युसूफ अंसारी बाल-बाल बच गया जबकि ड्राइविंग सीट वाले इंजन बोनट का हिस्सा ट्रक में जाकर बुरी तरह से चिपक गया। इस हादसे में पिकअप चालक स्टेयरिंग में फंसे होने के कारण जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगा। जबकि हेल्पर युसूफ अंसारी आने-जाने वाले लोगों से मदद की गुहार करता रहा। इसी दौरान चैतमा चौकी पुलिस को आने-जाने वाले वाहनों के चालकों ने सूचना दी। जिसके बाद चौकी प्रभारी सुरेश जोगी, प्रधान आरक्षक लक्ष्मी रात्रे के साथ घटना स्थल पहुंचे। वहां से पुलिस ने एक जेसीबी वाहन तथा गैस कटर वाले को बुलवाकर स्टेयरिंग में फंसे पिकअप चालक को डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद निकलवाकर उसे पाली सीएचसी भिजवा दिया। वहीं ट्रक चालक घटना के बाद वहां से खिसक चुका था। चैतमा चौकी पुलिस ने इस मामले में धारा 279, 337 भादवि के तहत दुर्घटनाकारित अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।

Spread the word