12 कार वाहनों पर हुई मोव्ही एक्ट की कार्रवाई
कोरबा 04 अगस्त। शहर के मुख्यमार्ग एवं पॉवर हाउस रोड में गत रात्रि आवागमन बाधित करते हुए अन्य वाहनों के लिए सडक़ हादसे की स्थिति निर्मित करने पर यातायात पुलिस कोरबा ने मोव्ही एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए वाहन मालिक और चालकों को आगे से ऐसा न करने के लिए सख्त चेतावनी दी है।
सुनालिया चौक पॉवर हाउस एवं मुख्य मार्ग में यातायात बाधित करते वक्त कार क्रमांक सीजी 12/एपी 2487 कार क्रमांक सीजी 12 बीजी 3300 समेत कुल 12 कार वाहनों को नो पार्किंग में वाहन खड़ी कर आवागमन बाधित करते वक्त एसपी उदय किरण के मार्ग दर्शन में यातायात पुलिस कोरबा थाने में पदस्थ एएसआई मनोज राठौरए प्रधान आरक्षक बृजेन्द्र के लाए आरक्षक अजय राजवाड़े, टीकेश्वर चंद्रा, उमेश भैसना, रामकुमार आदि ने गत रात्रि उनमें लॉक लगाकर मोव्ही एक्ट की धारा 117/177 के तहत कार्रवाई करते हुए उनसे प्रति वाहन 300 रूपए की दर से चालानी कार्रवाई की प्रक्रिया के तहत बतौर शमन शुल्क 3600 रूपए वसूल किया, जिसे शासकीय कोष में जमा किया जा रहा है। इसी तारतम्य में यातायात थाने के डीएसपी एसएस परिहार के पर्यवेक्षण में जानकारी देते हुए एएसआई श्री राठौर ने बताया कि आने वाले दिनों में इस तरह से बेतरतीब नो पाॢकंग में वाहन खड़ी करने पर चार चक्का व दुपहिया वाहनों को लॉक कर उन्हें जप्त किया जाएगा तथा उनके विरूद्ध मोव्ही एक्ट के तहत और सख्त कार्रवाई की जाएगी।