दीपका की छात्रा तनीषा दलाल ने जीता स्वर्ण पदक
कोरबा 02 अगस्त। खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त तथा राष्ट्रीय खेल एवं खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शामिल कलारिपयट्टू खेल की द्वितीय राज्य स्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन बैडमिंटन हॉल खेल परिसर सरकंडा बिलासपुर में 15 से 16 जुलाई 2023 को संपन्न हुआ, जिसमें विभिन्न जिलों के लगभग 163 खिलाडिय़ों ने भाग लिया फ्री हैंड प्रदर्शन, चुवाडूकल एतलवार ढाल, फ्लैक्सिबल एतलवार डंडा, हाई किक, इत्यादि खेलों में विभिन्न खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया।
इंडस पब्लिक स्कूल दीपिका की छात्रा तनीषा दलाल ने कलारिपयतु चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया और विद्यालय सहित दीपका क्षेत्र का नाम रोशन किया। तनीषा दलाल को मुख्य अतिथि श्री शैलेश पांडे विधायक बिलासपुर ने सम्मानित किया साथ ही तनीषा दलाल को विद्यालय में भी प्राचार्य डॉक्टर संजय गुप्ता के द्वारा सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त सभी खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय कलारीपयातु चैंपियनशिप 2023 जो कि 11 से 13 अगस्त 2023 तक त्रिवेंद्रम केरल में आयोजित होगा के लिए पात्र होंगे। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का चयन खेलो इंडिया यूथ गेम्स एवं 37वीं राष्ट्रीय खेल को हेतु किया गया है।