हाथियों का दल पहुंचा परला, ग्रामीणों में दहशत

कोरबा 22 जुलाई। जिले के कटघोरा एवं कोरबा वनमंडल के हाथी समस्या खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। हाथियों को यहां का जंगल व वातावरण भा गया है। जिसकी वजह से हाथियों ने अपना बसेरा बना लिया है। कटघोरा वनमंडल के पसानए केंदईए ऐतमा नगर व जटगा रेंज में बड़ी संख्या में हाथी घूम रहे हैं, जो कभी पसान रेंज में आ जाते हैं तो कभी जटगा केंदई ऐतमा नगर रेंज में विचरण करते रहते हैं। हाथियों के लगाताार विचरण से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। हालांकि हाथियों द्वारा अभी बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया जा रहा है। लेकिन उत्पात की संभावना लगातार बनी रहती है, जिसे लेकर वन विभाग के साथ-साथ ग्रामीण संशकित रहते हैं।

बीती रात ऐतमा नगर रेंज के मड़ई क्षेत्र में घूम रहे 14 हाथी केंदई रेंज की सीमा में प्रवेश किये और जंगल ही जंगल होते हुए परला पहुंचकर पहाड़ में चढ़ गए। हाथियों के दल के परला पहाड़ पहुंचने की सूचना पर वन विभाग सतर्क हो गया है। उसके अधिकारी व कर्मचारी हाथियों की लगातार निगरानी में जुट गए हैं। आसपास के गांवों में मुनादी कराने के साथ ही ग्रामीणों को सतर्क कर दिया गया है। जटगा रेंज में सक्रिय 7 हाथी मुकवामेरई के जंगल से आगे बढकऱ जटगा बीट में पहुंच गये हैं। इधर कोरबा वनमंडल के कुदमुरा परिक्षेत्र में एक दर्जन हाथी लगातार चचिया परिसर में घूम रहे हैं। हाथियों का यह दल उस समय से यहां डेरा डाला हुआ है, जब क्षेत्र में एक नवजात शावक की मौत हो गई थी। शावक के मौत के बाद हाथी चचिया परिसर में डेरा डालकर लगातार मंडरा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को खतरा बना हुआ है। हालांकि वन विभाग द्वारा हाथियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Spread the word