किसान सभा के नेतृत्व में भू-विस्थापितों ने घेरा एसईसीएल गेवरा महाप्रबंधक का कार्यालय
कोरबा 19 जुलाई। किसान सभा के नेतृत्व में एसईसीएल गेवरा क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय का 11 सूत्री मांग को लेकर भू-विस्थापितों ने आज घेराव कर दिया। आंदोलन में 25 गांव के स्थापित शामिल हुए।
भू-विस्थापितों की 11 सूत्रीय मांग इस प्रकार है:- पूर्व में अधिग्रहित गांव के पुराने लंबित रोजगार प्रकरणों का तत्काल निराकरण कर सभी भू विस्थापितों को शासकीय भूमि पर कबीजों को भी परिसंपत्तियों का पूर्ण मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को रोजगार प्रदान किया जाये। अधिग्रहित ग्रामों को पुनर्वास की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। कोल इंडिया द्वारा पूर्व में अधिग्रहित किये गये जमीनों को मूल किसानों को वापस किया जाये। एसईसीएल में आऊट सोर्सिंग से होने वाले कार्यों में भू विस्थापितों एवं प्रभावित गांव के बेरोजगारों को 100: रोजगार में रखा जाये। प्रभावित एवं पुनर्वास गांव की महिलाओं को स्वरोजगार योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जाये। पुनर्वास गांव में काबिज भू विस्थापित परिवार को पूर्ण काबिज भूमि का पट्टा दिया जाये। पुनर्वास गांव गंगानगर में तोड़े गए मकानों, शोचालयो का क्षतिपूर्ति मुआवजा तत्काल दिया जाये। डिप्लेयरिंग प्रभावित गांव में किसानों को हुये नुकसान का क्षतिपूर्ति मुआवजा प्रदान किया जाये। विजयनगर बरेली,खुसरूडीह, कोसमंदा,बिंझरा,गंगानगर,नेहरू नगर,भैसमाखार,वैशालीनगर, बेलटिकरी,सिरकी समेत पुनर्वास सभी गांव को पूर्ण विकसित मॉडल गांव बनाया जाये और सभी मूलभूत सुविधाएं पानी बिजली नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाये।