नेहा एवं प्रशांत हुए एक्सेलेंस सर्विस अवार्ड 2023 से सम्मानित
कोरबा 04 जुलाई। बिलासपुर में कोर्टयार्ड मेरियट में रामू जी ग्रुप द्वारा छत्तीसगढ़ के सितारों का सम्मान किया गया, विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र का मान बढ़ाने वाले पूरे छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों से आमंत्रित अलग-अलग फील्ड खेल, साहित्य, समाज सेवा, चिकित्सा, पुलिस, शिक्षा आदि से नामित व्यक्तियों को अवार्ड से सम्मानित किया गया, इनमें से कोई पर्वतारोही कोई डॉक्टर कोई अपने कार्य क्षेत्र में गोल्ड मेडलिस्टए इंटरनेशनल प्लेयर, लिम्का बुक, गिनीज बुक, इंडिया बुक,नेशनल यूथ अवॉर्डी तक के प्रतिभागी उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ का नाम जिन्होंने रोशन किया है उन सभी का सम्मान कर उन्हें आगमी लक्ष्यों के लिए शुभकामनाएं दिया गया।
इस सम्मान समारोह में सुश्री नेहा जायसवाल अंतराष्ट्रीय बेसबाल प्लेयर एवं राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर एवं साईकल चैंपियन को खेल जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु, श्री प्रशांत महतो को शिक्षा, चिकित्साए पर्यावरण संरक्षण समेत मानवता के लिए सतत प्रयास करने हेतु सम्मानित किया गया। पूरे कार्यकर्म में आकर्षण का केंद्र हर एक वहा उपस्थित खिलाड़ी थे कोई गोल्ड मेडलिस्ट तो कोई नेशनल खिलाड़ी, सभी विधिवत अपने परिधान में नजर आए। हर कोई ने अपने खेल प्रतिभा से छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। इस अवसर पर मुख्य रूप से बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, आईपीएस, समाजसेवी सुनील रामदास अग्रवाल, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, सुरेंद्र गुंबर तथा बिलासपुर जिले एवं छत्तीसगढ़ के गणमान्य नागरिक उपस्थित।