घर लौट रहे कामगार को भारी वाहन ने मारी ठोकर, मौत
कोरबा 01 जुलाई। कार्यस्थल पर ड्यूटी पूरी करने के बाद अपने घर लौट रहे कामगार को भारी वाहन ने ठोकर मार दी । मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना होने पर आसपास के लोग काफी संख्या में यहां जुट गए। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार मृतक शंकर राम पटेल रामनगर बलौदा बाजार का रहने वाला था और राजमिस्त्री का काम करता था रोज की तरह सुबह शंकर राम पटेल काम करने चाकाबुड़ा जा रहा था वही तेज रफ्तार ट्रेलर दीपका से बलौदा बाजार की ओर जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार के ट्रेलर वाहन ओवरटेक करने के फेर में सामने से आ रही बाइक को अपनी चपेट में ले लिया जहां शंकर राम पटेल की दर्दनाक मौत हो गई हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। हरदी बाजार थाना प्रभारी मयंक मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए ट्रेलर वाहन को जप्त किया फरार चालक की तलाश की जा रही है। मृतक घर का कमाऊ पुत्र था दो भाइयों में सबसे बड़ा था पत्नी और दो बच्चे का रोजी मजदूरी कर भरण पोषण करते आ रहा था। इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।