नानी के पास मासूमों को छोड़ महिला हुई लापता
कोरबा 30 जून। पति द्वारा दो वर्ष पूर्व छोड़े जाने के कारण मायके में परितक्यता के रूप में रह रही महिला अपने तीन मासूम बच्चों को नानी के पास रोता बिलखता छोड़कर तीन दिन पूर्व देर रात को रहस्यमय ढंग से गायब हो गई। चैतमा पुलिस ने गुम इंसान कायम कर उसकी पतासाजी शुरू कर दी है।
पाली थाना अंतर्गत चैतमा पुलिस चौकी के ग्राम चैतमा के बांसटाल मोहल्ला निवासी पुनम रोहिदास उम्र 27 की शादी 6 वर्ष पूर्व बांकीमोंगरा निवासी सजातीय युवक के साथ सामाजिक रीतिरिवाज के अनुसार संपन्न हुई थी। उक्त महिला को उसकी गतिविधियों के कारण तीन मासूम बच्चे होने के बाद भी उसके पति ने उसे दो वर्ष पूर्व छोड़ दिया था। जिसके बाद पूनम रोहिदास अपने मायके बांसटाल आकर रहने लगी थी। यहां वह अपनी मां श्याम बाई एवं पिता बिजू रोहिदास के साथ इन दिनों रहते हुए तीनों मासूमों का परवरिश कर रही थी। बताया जाता है कि विगत 27 जून की रात्रि 8 से 9 बजे के मध्य अपनी मां-पिता एवं भाई व परिवार के अन्य सदस्यों को बिना कुछ बताये पूनम रोहिदास मासूम तीनों बच्चों को छोड़कर रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। तीन दिनों तक पता साजी करने के बाद रिश्तेनाते व सहेलियों के यहां जब पूनम नहीं मिली तो अंतत: विवश होकर उसकी मां श्याम बाई ने आज सुबह चैतमा पुलिस चौकी पहुंचकर अपनी पुत्री के गायब होने की रिपोर्ट गुम इंसान क्रमांक 31/23 के तहत दर्ज करा दी। चैतमा चौकी पुलिस ने उक्त लापता महिला की तलाश शुरू कर दी है। उसके संबंध में कोरबा पुलिस नियंत्रणकक्ष एवं सरहदी जिले के पुलिस नियंत्रण कक्षों को भी दूरभाष से जानकारी दे दी गई।