बजरंग दल के कार्यकर्ता टाकीज पहुंचकर फिल्म आदिपुरुष का किया विरोध
कोरबा 25 जून। आदिपुरूष फिल्म के डायलाग को लेकर उठे विवाद का असर छत्तीसगढ़ के कई शहरों में देखने को मिला। इसी के अंतर्गत कोरबा के निहारिका टाकीज में काफी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे और जमकर नारेबाजी की।
आदिपुरूष फिल्म में विवादित डायलाग भगवान श्रीराम और बजरंग बली के चरित्र से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाकर इसे बैन करने की मांग की जा रही है। आदिपुरुष को लेकर देशभर में फिल्म निर्माताओं को जमकर विरोध का सामना करना पड़ रहा है। विरोध की कड़ी में कोरबा जिले के बजरंग दल द्वारा मोटर साइकिल रैली निकालकर शहर के सभी सिनेमा हाल में जाकर फिल्म का शो बंद कराया गया एवं सिनेमा हाल के संचालकों को हिदायत दी गई की आगे इस फिल्म का प्रसारण बंद कर दिए जाए। बजरंग दल के जिला संयोजक राणा मुखर्जी ने बताया कि फिल्म में आदिपुरुष फिल्म में हिंदुओं के भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है। रामायण के भगवान राम, माता सीता सहित अन्य पात्रों का गलत चित्रण किया गया है। इसे बजरंग दल कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। इस फिल्म का हमारा समाज बायकाट करता है।