सांसद ने रामपुर क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणो की समस्या जानी
कोरबा 11 जून। लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत शनिवार को रामपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। ग्रामीणों के बीच जाकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। वहीं उन्होंने अपना दौरा उमरेली से शुरुआत करते हुए कर्रापाली, ढिठोरी, बुढिय़ापाली, पहाडग़ांव, भंवरखोल, पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
वही ग्राम कर्रापाली में देवघर मंच,बुढिय़ा पाली में 5 लाख रुपये का मंच, पहाड़ गांव में मंगल भवन एवं वनसरा देवी मंदिर के रास्ते में लाइट व्यवस्था, कराईनारा में तलाब सौंदरीकरण,ग्राम भंवरखोल में पानी की समस्या से ग्रामीणों ने सांसद को अवगत कराया। उन्होंने तत्काल एक र्बो लगवाने का आदेश दिया। वही पहाडग़ांव में एक भवन बनाने की भी घोषणा की। वही इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर, हरीश परसाई, श्रीमती गोदावरी राठौर,श्रीमती धनेश्वरी कंवर, प्रमोद राठौर, रज्जाक अली, राजू खत्री, गोविंद नारायण सिंह पैकरा, फुल सिंह राठिया,अमृत कंवर, हर कुमारी, लता कंवर, मेहंदी चौहान, संतोष देवांगन, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे।