केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते रहेंगे एक दिवसीय कोरबा दौरे पर
कोरबा 08 जून 2023। केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते अपने एक दिवसीय दौरे पर 10 जून 2023 शनिवार को कोरबा पहुंचेंगे। श्री कुलस्ते का अम्बिकापुर से रात्रि 08 बजे प्रस्थान एवं कोरबा जिला मुख्यालय के एनटीपीसी विश्राम गृह में रात्रि 11.30 बजे आगमन होगा। वे यहां रात्रि विश्राम कर 11 जून को प्रातः 09 बजे कोरबा विश्राम गृह से जांजगीर जिले के पंतोरा में भारत माला प्रोजेक्ट के सड़क निर्माण के निरीक्षण हेतु प्रस्थान करेंगे।