नूर ऑटो एजेंसी ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस.. आसपास के गांवों में वितरित किए पौधे
कोरबा 05 जून। दुनिया भर में आज पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाया जा रहा है। यह दिन पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए तो है ही, इस अवसर पर हम पर्यावरण के लिए कुछ स्पेशल काम करने का संकल्प भी लेते हैं. इस दिन तरह तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है और युवाओं व बच्चों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना को जगाने की कोशिश की जाती है. इस अवसर पर हीरो नूर ऑटो एजेंसी सरगबून्दीया बरपाली ने अपने कार्यक्षेत्र सरगबून्दीया के आसपास गांव पहंदा पटाढ़ी सन्देल ढंनढनी भैसमुदा बरपाली गावों में जा कर फलदार पौधों का वितरण किया औऱ गांव वालों को पर्यावरण दिवस की खूबियां बताई व उन्हें पर्यावरण की बेहतरी के लिए जागरूक भी किया।
इस अवसर पर नूर ऑटो एजेंसी के संचालक श्री नवाज़ नूर आरबी ने सभी से पौधारोपण करने की विनती की है, नूर ऑटो एजेंसी की पूरी टीम योगेंद्र कुर्रेजी राजकुमार जी अमन बरेठ जी भुनेश्वर साहू जी लीलाधर जी ने इस कार्य मे अपना बहुमूल्य सहयोग दिया।।