साइकिल के खाई में गिरने से पति की मौत, पत्नी घायल

कोरबा 30 मई। जन सेवा केन्द्र चैतमा से पैसा निकालने आये दंपत्ति गोपालपुर मोड़ पर खर्रीनाला पुलिया के पास सायकल के अनियंत्रित होने से काफी गहरी खाई में गिर पड़े। सिर में पत्थर से गंभीर चोट होने के कारण पति की मौत हो गई, वहीं उसकी पत्नी भी घायल हो गई।

जानकारी के अनुसार ग्राम तिलईकुंडी निवासी फेकुराम धनवार उम्र 56 पिता शिवचरण सिंह धनवार अपनी पत्नी चरण बाई उम्र 55 के साथ कल दोपहर को रूपये निकालने के लिए लोकसेवा केन्द्र चैतमा सायकिल पर बिठा कर अपनी पत्नी के साथ आया था। यहां लोकसेवा केन्द्र में सरवर डाउन होने के कारण रूपए नहीं निकलने पर देर शाम को निराश होकर फेकुराम धनवार अपनी पत्नी को वापस साइकिल में बिठाकर अपने घर ग्राम तिलई कुंडी के लिए रवाना हुआ।

बताया जाता है कि शाम 6 बजे के लगभग गोपालपुर मोड़ पर खर्रीनाला पुलिया के पास सायकल से फेकुराम पहुंचा ही था कि अचानक सायकल अनियंत्रित हो गई और पत्नी समेत सायकल के साथ खाई में गिर पड़ा। इस हादसे में फेकुराम के सिर में पत्थर से गंभीर चोट लगने से अत्यधिक रक्त बहने के कारण उसकी मौत हो गई। वहीं उसकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना की सूचना रात्रि 9 बजे के लगभग चरण बाई मृतक की पत्नी द्वारा दिए जाने पर चौकी प्रभारी सुरेश जोगी एवं प्रधान आरक्षक लक्ष्मी प्रसाद रात्रे ने शून्य पर मर्ग कायम कर घटना स्थल पहुंचकर शव को रात में ही पीएम के लिए पाली सीएचसी के चीरघर भिजवा दिया।

Spread the word