तहसीलदार पर जमीन हड़पने का आरोप, पीडि़त ने न्याय नहीं मिलने तक जल त्याग करने और आत्मदाह की चेतावनी दी
कोरबा 16 मई। ग्रामीण ने तहसीलदार कृष्ण कुमार लहरे पर जमीन हड़पने का सनसनी खेज आरोप लगाया है। मामले की शिकायत कलेक्टर जन चौपाल में की है। पीडि़त ने न्याय नहीं मिलने तक जल त्याग करने और आत्मदाह की चेतावनी दी है। तहसील बरपाली के ग्राम गुमिया निवासी मुकेश कुमार साहू पिता फूलचंद साहू ने यह शिकायत की है।
शिकायत में कहा है कि वह अपने खुद के जमीन पर दुकान घर और बाड़ी लगा के जीवन यापन कर रहा है। जिस जमीन को तहसीलदार कृष्ण कुमार लहरे पिता गोरे लाल लहरे आईटीआई रामपुर कोरबा वाले ने अपने नाम पर अवैध रजिस्ट्री करा लिया है। जिसका रजिस्ट्री गलत है और न्यायालय में केस चल रहा था। जिस पर आदेश दे दिया है कि ये रजिस्ट्री में दोष है और गलत है तो यह रजिस्ट्री इस न्यायालय से रद्द नहीं हो सकता इसलिए समक्ष न्यायालय आवेदक चाहे तो जा सकता है लेकिन बरपाली तहसील से बार- बार आरआई और पटवारी आकर जबरदस्ती सीमांकन कर रहे हैं और ना ही कोई चौहद्दी किसान को सीमांकन का नोटिस देता है। धनीराम भार्गव और दूजे राम ने दुकान में आकर उसे कालर पकड़कर मारने की कोशिश कर रहे थे और ये सब आरआई और पटवारी देख रहे थे। पिता फूलचंद साहू और मां आ गए जिनसे पटवारी और आरआई गाली गलौज कर रहे थे। पीडि़त का कहना है कि जब तक इस रजिस्ट्री पेपर को रद्द करने का आदेश नहीं देते तब तक हम जल का एक बूंद नहीं पियेंगे। त्रस्त मुकेश साहू ने आत्मदाह करने का फैसला लिया है। जिसके जिम्मेदार तहसीलदार कृष्ण कुमार, धनी भार्गव और दूजे राम होंगे।
इस सिलसिले में तहसीलदार कृष्णकुमार लहरे से चर्चा की गई तो अपने ऊपर लगाए गए आरोपी को गलत बताया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2010-11 में उन्होंने प्रार्थी के भाई गणेश राम साहू से उनके हिस्से की 28 डिसमिल जमीन खरीदी थी और जमीन की रजिस्ट्री के बाद नामांतरण आदि की प्रक्रिया भी पूरी कर ली थी। अब 12 वर्षों बाद उनके भाई और भतीजे उस जमीन को लेकर भ्रामक प्रचार कर रहे हैं और उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गणेश राम साहू का निधन हो चुका है और उनकी पत्नी और पुत्र आदि वर्तमान में मौजूद हैं लेकिन उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। स्वर्गीय गणेश राम साहू के भाई अवैध रूप से उपरोक्त भूमि पर दावा कर रहे हैं।