स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर कियान्वयन हेतु सहयोगी संस्थाओं (एनजीओ) की समन्वय बैठक
कोरबा 15 मई 2023. कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन. केशरी की अध्यक्षता में राज्य स्तर से अधिकृत विभिन्न एन.जी.ओ. की समन्वय बैठक कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस बैठक में समन्वयक, सुमन सी-3 ( मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य), समन्वयक, अहाना ( एड्स कन्ट्रोल प्रोग्राम) समन्वयक एस.एच.आर.सी. (एच.डब्लू.सी.), समन्वयक, पीरामल स्वास्थ्य (टी.बी.), समन्वयक, समन्वयक पेशेंट प्रोवाईडर सपोर्ट ऐजेंसी ( परिवार नियोजन), समन्वयक प्रोजेक्ट अक्षय प्लस (टी.बी.), डॉ. सी. के. सिंह, परिवार कल्याण अधिकारी, डॉ.जी.एस.जात्रा, डी.टी.ओ., डॉ. कुमार पुष्पेश, जिला मलेरिया अधिकारी, डॉ. अशरफ अंसारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित थे।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले में विभिन्न एन.जी.ओ. द्वारा संचालित राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण और ज्यादा से ज्यादा लोगों को शासकीय अस्पतालों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण इलाज मुहैया कराने के संबंध में विस्तार चर्चा किया। सहयोगी संस्थाओं की भागीदारी से मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य, एच.डब्लू. सी. के कार्यों, टी.बी., कुष्ठ, एड्स तथा सिफलिस के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर उन्हें प्रभावी बनाने तथा गृणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि फील्ड विजिट के लोगों तक स्वास्थ्य सेवा पहुचाने में जमीनी स्तर पर कोई कमी दिखाई दें तो वे इससे उस क्षेत्र के बी.एम.ओ., नोडल अधिकारी या मुझे अवगत कराएं ताकि कमियों को दूर कर नागरिकों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा सके। सभी सहयोगी संस्थाए (एन.जी.ओ.) कार्ययोजना बना कर विभागीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें। प्रतिमाह खण्ड चिकित्सा अधिकारियों की होने वाली बैठकों में किए गए कार्यों की जानकारी के साथ उपस्थित हों।