मासूम की अस्पताल लाते रास्ते में मौत
कोरबा 14 मई। उरगा थानांतर्गत ग्राम कोथारी से आज सुबह पौने दो वर्ष की मासूम बच्ची के शरीर स्याह होकर अकड़ जाने पर उसकी हालत देखते हुए परिजनों द्वारा कोरबा जिला अस्पताल आज सुबह 8 बजे लाया गया। जिसे देखते ही चिकित्सक ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार ग्राम कोथारी थाना उरगा निवासी शेखर धैर्य उम्र 25 की पौने दो वर्षीय पुत्री काजल धैर्य का शरीर आज सुबह सोते समय अचानक स्याह नजर आने लगा तथा उसका शरीर अकड़ा हुआ था। मां-बाप द्वारा हिलाए-ढुलाए जाने पर बच्ची के शरीर में किसी भी तरह की कोई हरकत नहीं हुई तो आनन-फानन में उसे कोरबा जिला अस्पताल लाया गया। यहां उसे देखते ही आपातकालीन ड्यूटी में पदस्थ चिकित्सक ने परीक्षण के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतका के शव को पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया। बच्ची की मौत के कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट में होगा।