फोटोग्राफरो ने सीखी कैमरे की बारिकियां

कोरबा 09 मई। फोटोग्राफर संघ के द्वारा निकॉन कैमरे का वर्कशॉप का आयोजन किया गया था। जिसमें कोरबा के सैकड़ों फोटोग्राफरों ने निकॉन मिररलेंस कैमरा की बारीकियों को सीखा।

इस वर्कशॉप को अटेंड करने के लिए कोरबा जिले के निहारिका, बालको ए एन टी पी सी, दीपका, बाकी मोंगरा, कटघोरा, पाली, रजगामार,बरपाली, सिवनी, कुसमुंडा गेवरा से सैकड़ो फोटोग्राफर आए थे। सभी फोटोग्राफर ने निकॉन की बारीकियों को सीखा। इस शानदार वर्कशॉप को अमित अग्रवाल एवं कोरबा फोटोग्राफर संघ के द्वारा आयोजित किया गया था। इसे सिखाने रायपुर से निकॉन के मेंटर मोहित आए हुए थे। जिन्होंने निकॉन कैमरे की बारीकियों को विस्तार से बताया। निकॉन कैमरे के मेंटरमोहित सर के द्वारा मिरर्लेस कैमरा की नई तकनीक की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही कैमरे के साथ लाइट की सेटिंग के बारे में सभी फोटोग्राफरों को बताया गया । फोटोग्राफरो को मॉडलिंग फोटोग्राफी करने की कला भी सिखाई गई । इस अवसर पर अध्यक्ष मदन गोपाल साहू, सचिव लक्ष्मी राठौर, पूर्व अध्यक्ष संदीप शर्मा, अमित अग्रवाल, ललित जांगड़े, किशोर गभेल, हनुमंत निर्मलकर, आशिक चौहान, मंगल सिरका, सुरेंद्र बर्मन, जस्टिन उपस्थित थे।

Spread the word