प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा को कुत्ते ने काटा

कोरबा 09 मई। बिलासपुर में कोचिंग कर रही कटघोरा की एक छात्रा को कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया। छात्रा अपने किराए के मकान में बरामदे पर खड़ी थी, तभी मकान मालिक के कुत्ते ने उसे दौड़ाकर काट दिया। इस मामले में पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

कटघोरा की रहने वाली वैशाली टंडन सिविल लाइन क्षेत्र के कुदुदंड में लालमन साहू के किराए के मकान में रहती है। वह यहां रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। शनिवार की देर शाम वह अपने रूम से निकल कर बरामदे में खड़ी थी। उसी समय मकान मालिक लालमन साहू का पालतू कुत्ता भौंकते हुए आया और वैशाली को दौड़ाकर हमला बोल दिया। मकान लालमन साहू ने पालतू कुत्ते को खोलकर छोड़ दिया था। वैशाली को देखकर कुत्ता भौंकते हुए दौड़ाने लगा, जिससे घबराई छात्रा भागते हुए बाहर निकल गई और गली में दौडऩे लगी। इतने में पीछा करते हुए कुत्ते ने उसके पैर में हमला बोल दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Spread the word