विवादों में घिरे प्रधानपाठक पदोन्नति की काउंसिलिंग नए सिरे से शुरू

कोरबा 26 अप्रैल। विवादों में घिरे प्रधानपाठक पदोन्नति की काउंसिलिंग नए सिरे से मंगलवार को ताप विद्युत गृह स्कूल क्रमांक एक में मंगलवार को शुरू हुई। वरिष्ठता के आधार पर 1145 शिक्षकों को पदस्थ किया जाना है। पहले दिन 450 शिक्षकों को बुलाया गया।

देर शाम तक चली काउंसिंग में शिक्षकों ने उपस्थिति दर्शाई। जिला प्रशासन ने पारदर्शिता पूर्ण काउंसिलिंग के लिए जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज सहित डिप्टी कलेक्टर मनोज खांडे को जिम्मेदारी दी है। बताना होगा कि स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार पदोन्नत प्रधान पाठकों की पदस्थापना की जानी है। पहले दिन दिव्यांग महिला व पुरूष के अलावा सामान्य महिलाओं को बुलाया गया था। वरिष्ठता सूची में महिलाओं को वरीयता दिए जाने से वरिष्ठ पुरूष वर्ग के शिक्षकों में नाराजगी देखी जा रहा है। बताना होगी कि काउंसिलिंग का कार्य आगामी दो दिनों तक जारी रहेगी। ऐसे में मनचाहा जगह नहीं मिलने से शिक्षकों में खींचतान की स्थिति निर्मित हो सकती है।

Spread the word