हर दिन

*मंगलवार, वैशाख, कृष्ण पक्ष, पंचमी, वि. सं. २०८० तद्नुसार ग्यारह अप्रैल सन दो हजार तेईस*

*देश में आज – कमल दुबे*

• केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, और कपड़ा, मंत्री पीयूष गोयल फ्रांस (पेरिस) और इटली (रोम) की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे, भारत के शीर्ष सीईओ का प्रतिनिधिमंडल भी केंद्रीय मंत्री के साथ होगा

• भारत-फ्रांस मैत्री के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल और फ्रांस सरकार के अट्रैक्टिवनेस और फ्रेंच नेशनल्स अब्रॉड के विदेश व्यापार मंत्री प्रतिनिधि ओलिवियर बेख्त भारत-फ्रांस व्यापार शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे

• केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह नमती मैदान का दौरा करेंगे और अरुणाचल प्रदेश के वालोंग युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे

• ओआरएफ अमेरिका वाशिंगटन डीसी में ‘डिजिटलीकरण, जलवायु और ऋण: बहुपक्षीय विकास बैंकों के लिए एजेंडा’ पर एक टी20 साइड इवेंट की मेजबानी करेगा

• पीएम गतिशक्ति पर पांचवीं क्षेत्रीय कार्यशाला वाराणसी में होगी शुरू, कार्यशाला में भाग लेंगे उत्तर प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल सहित छह राज्य

• सर्वोच्च न्यायालय चुनावी बांड योजना को चुनौती देने वाली याचिकाओं को संविधान पीठ के पास भेजने के संबंध में सुनेगा दलीलें

• पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय फरार चल रहे कट्टरपंथी सिख उपदेशक अमृतपाल सिंह के करीबी सहयोगियों के रिश्तेदारों की पांच याचिकाओं पर करेगा सुनवाई

• तेलंगाना उच्च न्यायालय जे पांडु तहसीलदार द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करेगा जिन्होंने 2019 दिशा बलात्कार और हत्या मामले में चार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, अदालत से न्यायमूर्ति वीएस सिरपुरकर जांच आयोग (सीओआई) की रिपोर्ट में उनके खिलाफ नकारात्मक बयान को हटाने का किया आग्रह

• लोकसभा से अपनी अयोग्यता के बाद पहली बार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी बहन और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी के साथ कलपेट्टा में एक रोड शो और सम्मेलन में भाग लेने के लिए वायनाड का करेंगे दौरा

• तक्षशिला बुद्ध विहार मैदान, भागीरथ नगर, जंगमवाड़ी नांदेड़, महाराष्ट्र में तीन दिवसीय ‘फुले, शाहू और अम्बेडकरी जलसा 2023’ होगा शुरू

• राष्ट्रपति जो बाइडेन गुड फ्राइडे समझौते की 25वीं वर्षगांठ मनाने के लिए आयरलैंड और यूनाइटेड किंगडम की यात्रा करेंगे, इस समझौते के तहत उत्तरी आयरलैंड में दशकों से चली आ रही घातक सांप्रदायिक हिंसा को समाप्त करने में अमेरिकी ने बड़ी मदद की थी

• राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word