बहुचर्चित बलवा हत्याकांड में फरार आरोपी जेल दाखिल
कोरबा 06 अप्रैल। भुलसीडीह में कबाड़ लाखों रुपये वसूली के मामले को लेकर 2 एवं 3 मार्च की दरम्यानी रात्रि उभय पक्षों के मध्य हुए बलवा के दौरान सुभाष ब्लॉक मुड़ापार निवासी माना उर्फ शैलेंद्र दीप के हत्याकांड के मामले में एक पक्ष के फरार अंतिम आरोपी को रजगामार पुलिस ने गिरफ्तार कर कल शाम जिला जेल दाखिल कर दिया।
जानकारी के अनुसार विगत 2 एवं 3 मार्च की दरम्यानी रात्रि कबाड़ की बस से बिक्री रकम लाखों रुपए के वसूली मामले में मोहम्मद फारूख अपने साथियों के साथ भुलसीडीह निवासी पुष्पेंद्र चौबे उम्र 33 पिता बालेश्वर चौबे के यहां गया था। वहां रात्रि में उभय पक्षों के मध्य जमकर बलवा एवं मारपीट की वारदात हो गई। जिसमें फारूख के पक्ष के शैलेंद्र दीप की उपचार के दौरान मौत हो जाने पर इस मामले में पुष्पेंद्र चौबे आदि के विरूद्ध हत्या एवं बलवा का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। जिसमें पुष्पेंद्र चौबे के पक्ष के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
गौरतलब है कि इसी मामले में पुष्पेंद्र चौबे की रिपोर्ट पर बालको थाने की रजगामार चौकी पुलिस ने फारूख एवं उसके साथियों पर अपराध क्रमांक 173/23 धारा 457, 323, 34 बलवा का भी अपराध पंजीबद्ध किया था। इस मामले में दोनों पक्ष के आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए थे जबकि एक आरोपी फारूख के पक्ष का सत्या उर्फ सत्य नारायण यादव उम्र 24 पिता श्यामल यादव निवासी मानिकपुर फरार हो गया था। जिसे कल घेराबंदी कर रजगामार चौकी प्रभारी अजय सिंह ठाकुर के निर्देशन में प्रधान आरक्षक गुरुवार सिंह कंवर, आरक्षक प्रेमचंद साहू, टंकेश्वर पटेल ने गिरफ्तार कर उपरोक्त मामले में कल शाम जिला जेल न्यायिक अभिरक्षा में दाखिल कर दिया।