अंधड़ और बारिश के कारण महुआ के कूचे क्षतिग्रस्त
कोरबा 28 मार्च। मौजूदा सीजन में महुआ फूल की ज्यादा उपलब्धता होगी, इसमें पूरा संदेह है। अंधड़ और बारिश के कारण महुआ के कूचे बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए है। इसके चलते संग्राहक मायूस नजर आ रहे हैं।
जिले के दो वन मंडल के अंतर्गत बड़े हिस्से में महुआ का संग्रहण शुरू हो गया है। पिछले वर्ष अनुकूल मौसम के कारण संग्राहकों को महुआ पर्याप्त मात्रा में प्राप्त हुआ और उन्हें अच्छी खासी कमाई हुई थी। ठीक एक वर्ष बाद यानी 2023 संग्राहकों के लिए बेहतर नहीं रहने वाला है। ग्रामीण क्षेत्र से मिली सूचनाओं में बताया गया कि लगभग एक सप्ताह मौसम खराब रहा। सभी तरफ अंधड़ के साथ बारिश ने महुआ के कूचों को फैलने से रोका और नष्ट कर दिया। इनके ठीक होने पर ही फूल तैयार होते हैंए जो टपकने के साथ संग्राहकों को आर्थिक रूप से मजबूत करते हैं।