कोरबा 26 मार्च। कटघोरा-अंबिकापुर मार्ग में तड़के 4 बजे के लगभग रायपुर से अंबिकापुर की ओर एवं अंबिकापुर से कटघोरा की ओर आ रहे दो भारवाहक वाहनों में ताराघाटी मोड़ पर जोरदार भिडं़त हो गई। इस खूनी सड़क हादसे में 1 के चालक की मौत हो गई। वहीं 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक सीजी 04-एमटी 3767 में चावल लेकर उसका चालक बांगो कटघोरा होते हुए रायपुर गंतव्य में व्यापारी के बताये अनुसार उक्त चावल को डिलवरी देने के लिए तड़के 4 बजे के लगभग निकला था। वहीं दूसरी ओर रायपुर से अंबिकापुर पहुंचाने के लिए इंजन ऑयल एवं पर्चून समान लेकर निकला था। दोनों वाहनों के चालक बांगो थाने के मोरगा चौकी क्षेत्रांतर्गत ताराघाटी तड़के 4 बजे पहुंचे। दोनों वाहनों के चालक द्वारा तेज गति से वाहन चलाये जाने के कारण मोड़ पर दोनों वाहनों मेंं जोरदार भिड़ंत हो गई। ट्रक क्रमांक 3767 का चालक सानू सोनवानी उम्र 35 पिता देबावंदे सोनवानी निवासी साकिन भरनी थाना धमधा जिला दुर्ग के केबिन में फंसने से मौके पर ही मौत हो गयी। इस दुर्घटना का सबसे संवेदनशील पहलू यह रहा कि चालक एवं मृत चालक दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये। वहीं इस हादसे में बेहद गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को पोड़ी.उपरोड़ा सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर बांगों टीआई अभय सिंह बैस एवं मोरगा चौकी प्रभारी अश्वनी निरंकारी ने पोड़ी-उपरोड़ा सीएचसी पहुंचकर घायलों का बयान दर्ज करने के साथ ही उनके स्वस्थ होने के लिए चिकित्सकों को भी बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराये जाने का आग्रह किया। इस मामले में मोरगा चौकी पुलिस ने दोनों वाहनों के चालकों के विरूद्ध दुर्घटनाकारित अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई शुरू किया।

Spread the word