14 दिन में पूरी की कोरबा से अयोध्या 712 किलोमीटर की पदयात्रा, हुए सम्मानित
कोरबा 26 मार्च। अपने संकल्प पथ पर कदम.दर.कदम आगे बढ़ते हुए 14 दिन में कोरबा से अयोध्या तक 712 किलोमीटर की पदयात्रा पूरी कर लौटने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक जयप्रकाश पटेल को सम्मानित किया गया है। उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने शालए श्रीफल तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर स्वयंसेवक ने उनसे अपनी यात्रा के अनुभव भी साझा किए। यात्रा वृत्तांत सुनकर अभिभूत हुए आचार्य वाजपेयी ने उन्हें जीवन में उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर रहने प्रेरित किया। जयप्रकाश की यात्रा वृत्तांत अब विश्वविद्यालय की ओर से पुस्तक के रूप में प्रकाशित होगी। भारत को जानने तथा राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने की अपनी मुहिम के तहत कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा के वरिष्ठ रासेयो स्वयंसेवक जयप्रकाश पटेल ने कोरबा से अयोध्या तक धर्मपथ की साहसिक पदयात्रा की। इस सफलता पर उन्हें विश्वविद्यालय आमंत्रित किया गया था। स्वयं कुलपति ने उन्हें शाल, श्रीफल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
यात्रा की प्रेरणा और उससे मिले अनुभव के बाद विकसित सोच, स्वयंसेवक के पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में छत्तीसगढ़ी भाषा में जानकारी ली। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. शैलेंद्र दुबे, राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक एएस कबीर, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डा विपिन ब्यौहार, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डा मनोज सिन्हा, केएन कालेज के प्राचार्य डा प्रशांत बोपापुरकर, रासेयो जिला संगठक वायके तिवारी, छात्रा कार्यक्रम अधिकारी प्रीति द्विवेदी तथा विश्वविद्यालय के प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।