गन रिटेलर्स ट्रेनिंग: कोयला खदानों में चोरी पर अंकुश लगाने तैनात रहेगें सुरक्षा बल
कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदानों में सक्रिय चोरों उचक्कों से निपटने के लिए अब सुरक्षा बल आक्रमक अंदाज में खुद को प्रस्तुत करेगा। इसीलिए उसे फायरिंग का प्रशिक्षण सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा दिया गया।
एसईसीएल गेवरा प्रबंधन द्वारा खदान में हो रही चोरी पर अंकुश लगाने और चोरों के हौसले को पस्त करने के लिए अब मजबूत इरादे से सुरक्षा बल काम करेगा। एसईसीएल बिलासपुर के सुरक्षा प्रमुख रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल अशोक कुमार ए कोऑर्डिनेटर ऑफिसर क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी गेवरा क्षेत्र मेजर कृपाल सिंह की देखरेख में जवानों को फायरिंग के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत क्लास लेने के लिए कुमार गौरव क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी कोरबा कोऑर्डिनेटर ट्रेनर डीपी दिवाकर के द्वारा 20 मार्च से ट्रेनिंग दी जा रही है।
क्लास लेने हेतु एसईसीएल रायगढ़ से रमेश कुमार सुरक्षा उप निरीक्षक को बुलाया गया। दिवाकर सुरक्षा निरीक्षक, बी पी पांडे सुरक्षा निरीक्षक गेवरा क्षेत्र के द्वारा सीईटीआई गेवरा में 20 मार्च से 25 मार्च तक गन रिटेलर्स ट्रेनिंग दिया गया । गेवरा परियोजना के ओबी डंपिंग में विभिन्न क्षेत्रों से आए एसईसीएल का जवानों को गन चलाने की ट्रेनिंग दी गई । उद्देश्य यह है कि अब डिफेंसिव मोड पर काम करने के बजाय सुरक्षा बल कुल मिलाकर आक्रामक होंगे और माइनिंग एरिया में प्रवेश करने वाले अराजक तत्वों को निकाल बाहर करेंगे।
मेजर कृपाल सिंह मुख्य सुरक्षा अधिकारी गेवरा ने बताया कि जवानों को अलग-अलग क्षेत्रों से गेवरा में ट्रेनिंग देने के लिए बुलाया गया है ट्रेनिंग के उपरांत उन्हें खदान में चोरी पर अंकुश लगाने के लिए तैनात किया जाएगा, चोरी रोकने प्रबंधन कड़े से कड़े कदम उठा रहा है।