अंगूठा लगवा 3 माह का राशन दुकान संचालक ने ले लिया, महिलाओं ने किया प्रदर्शन
कोरबा 21 मार्च। पाली ब्लाक के ग्राम सेंद्रीपाली की महिलाओं ने सोमवार को एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए चावल वितरण में हेराफेरी करने की शिकायत की है। दुकान संचालक ने हितग्राहियों का अंगूठा लगाकर 3 महीने से चावल ही नहीं दिया। जनपद सदस्य सुधराम अगरिया ने बताया कि गरीबों के हक का चावल बाहर बेचा जा रहा है। 3 महीने से चावल नहीं मिलने से सभी परेशान हैं।
सरपंच रीता टेकाम ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सरकारी राशन में लंबे समय से कालाबाजारी की जा रही है। इसकी जानकारी खाद्य विभाग को देने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। गांव की धन बाई ने बताया कि अधिकांश हितग्राही अंगूठा लगाते हैं,इसी का फायदा उठाकर चावल वितरण नहीं किया जा रहा है। कई महिला समूह मध्याह्न भोजन का संचालन करती है। उनके कूपन का चावल भी नहीं दिया है। बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची थी। एसडीएम ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।