छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ द्वारा पुरोधा पत्रकारिता सम्मान से सीएम भूपेश ने किया छत्तीसगढ़ के पत्रकारो को सम्मानित

रायपुर 17 मार्च। राजधानी के पंजाब केशरी भवन में छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता से जुड़े 15 पत्रकारों का सम्मान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों से किया गया, जिसमें रायपुर के अलावा बस्तर, सरगुजा, बिलासपुर तथा दुर्ग संभाग के पत्रकार शामिल रहे है । छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के तत्वाधान में रायपुर के जोरा स्थित पंजाब केसरी भवन में दिनांक 17 एवं 18 मार्च को दो दिवसीय पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया गया है।

इस अवसर पर प्रदेश के 15 पत्रकारों को पुरोधा सम्मान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों प्रदान किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सीएम का स्वागत बिलासपुर के महेश कुमार तिवारी, विनोद श्रीवास्तव सहित विभिन्न पत्रकारों ने पुष्प गुच्छ से कियाI प्रदेश मंत्री परिषद की बैठक में पत्रकार सुरक्षा कानून का प्रारूप का अनुमोदन किये जाने की जानकारी देते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कार्यक्रम में सभी पत्रकारों को बधाई दी I

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और छत्तीसगढ़ महतारी को पुष्प अर्पित करने के साथ हुआ I छग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ की वार्षिक सभा के आयोजन में सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार आसिफ इकबाल को प्रदेश अध्यक्ष एवं पत्रकार बी डी निजामी को महासचिव नियुक्त किया गया जिसकी घोषणा सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में निर्वाचन अधिकारी ने की I

कार्यक्रम में सम्मान प्राप्त करने वाले छत्तीसगढ़ के पत्रकारो को सीएम भूपेश बघेल ने स्मृति चिन्ह, शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया I मंच का संचालन पत्रकार वी डी निजामी ने किया और आभार प्रदर्शन संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष गेंदलाल शुक्ल कोरबा ने किया I

सम्मान प्राप्त करने वालों में

  • श्री दीपक लखोटिया प्रधान संपादक, प्रखर समाचार
  • श्री सुभाष मिश्रा प्रधान संपादक, आज की जनधारा
  • श्री संदीप तिवारी राज प्रधान संपादक, दैनिक भारत भास्कर
  • श्री इ वी मुरली संपादक हितवाद
  • श्री संजय शर्मा इन्पुट हेड IBC 24
  • श्री टी सूर्या राव उप संपादक, नई दुनिया
  • सुश्री ममता लांजेवार, स्टेट हेड News 18 इंडिया
  • श्री आर के गांधी स्टेट हेड , साधना न्यूज
  • श्री प्रवीण सिंह स्टेट हेड, सहारा समय
  • श्री बाबूलाल शर्मा स्वतंत्र पत्रकार
  • श्री अनिल सोनी दैनिक भास्कर, बलरामपुर
  • श्री निर्मल माणिक स्वतंत्र पत्रकार
  • श्री सुरेश रावल हरिभूमि, जगदलपुर
  • श्री बप्पी राय स्टेट हेड, भारत 24
  • श्री अरविंद सिंह ब्यूरो चीफ महाकौशल, दुर्ग-भिलाई
Spread the word