सीआईएसएफ दिवस पर निकाला मार्च, हुए कार्यक्रम
कोरबा 10 मार्च। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल आज राष्ट्रीय स्तर पर सीआईएसएफ का स्थापना दिवस मना रहा है। इसे सीआईएसएफ परेड 2023 का नाम दिया गया। जिले में एकीकृत कार्यक्रम का आयोजन गेवरा में किया गया। यहां पर जवानों ने मार्च निकाला। अन्य कार्यक्रम भी यहां पर संपन्न हुए।
जिले में एसईसीएल और अन्य परियोजनाओं में सीआईएसएफ की तैनाती हुई। जिसके द्वारा संरक्षण और सुरक्षा के लिए काम किया जा रहा है। सीआईएसएफ ने आज अपने स्थापना दिवस पर गेवरा कैम्पस में कार्यक्रम किये। यहां पर कई सोपान को शामिल किया गया। एसईसीएल और अन्य परियोजना के सीआईएसएफ जवान यहां पर जुटे। अधिकारियों के नेतृत्व में यहां से परेड निकाली गई। इसके माध्यम से संदेश देने का प्रयास किया गया। अगली कड़ी में विभिन्न कार्यक्रम किये गए जिसमें जवानों और महिला विंग की ओर से अपनी भागीदारी की गई। इसमें सुरक्षाए देशभक्ति और विभिन्न की चुनौतियों पर फोकस किया गया। यह दर्शाने की कोशिश की गई कि अलग-अलग परिस्थितियों में काम करते हुए किस तरह से सीआईएस एफ जवान और उनके परिजन अपने सरोकार को प्रदर्शित करने के मामले में आगे हैं। अधिकारियों की ओर से सीआईएसएफ के इतिहास, उसकी ड्यूटी और अपने मोर्चों पर मुस्तैदी से कर्तव्यनिष्ठा का पालन करने के साथ-साथ अनेक बिंदुओं पर बात रखी गई। इस बात पर जोर दिया गया कि अपनी और परिवार की जरूरतों की पूर्ति के साथ-साथ कुल मिलाकर हमारे लिये देश और इसकी सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है और इसके लिए प्राण-प्रण से काम किया जा रहा है। उन्होंने अन्य सुरक्षा एजेंसियों की भूमिका को भी यहां पर रेखांकित किया और सराहना की। एसईसीएल के कार्मिक निदेशक देवाशीष आचार्या समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।