दो बाइक की आपस में टक्कर, निजी कंपनी के कर्मी की मौत
कोरबा 26 फरवरी। दीपिका कोलफील्ड्स के रेजिडेंशियल कॉलोनी क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग पर पिछली रात दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई । इस घटना में निजी कंपनी का एक कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय विभागीय अस्पताल ले जाने और उपचार देने के कुछ देर के बाद उसकी मौत हो गई। दीपिका पुलिस ने इस मामले में प्रतिवेदन मिलने पर मर्ग कायम किया है। पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार गत रात्रि 9 बजे के आसपास साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड दीपका क्षेत्र के प्रगति नगर कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर यह घटना हुई। इस रास्ते से आवाजाही के दौरान दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई जबकि इनकी गति औसत के आसपास थी। भिड़ंत के बाद दोनों के चालक वाहन सहित सड़क पर गिर पड़े दुर्घटना में बेल्टिकरी बसाहट के रहने वाले 40 वर्षीय संतोष साहू पिता फागू राम साहू को सिर और अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आई । कोलफील्ड क्षेत्र में एक निजी कंपनी के अधीन संतोष साहू डोजर इलेक्ट्रिशियन के रूप में काफी समय से काम कर रहा था। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पीडि़त को तत्काल गेवरा के एसईसीएल अस्पताल भिजवाया। वहां पर उपचार प्रारंभ करने के कुछ देर के बाद ही संतोष साहू की सांसे थम गई। उसके परिवार में पत्नी और तीन संतान है। इस मामले में अस्पताल की ओर से औपचारिक कार्रवाई करते हुए पुलिस को प्रतिवेदन दिया गया जिसके बाद यहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। आज पूर्वान्ह मृतक का अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया।