सरकारी कर्मी बनाने की मांग, कोटवारों ने दिया धरना

कोरबा 24 फरवरी। सरकारी कर्मचारी घोषित करने समेत दो सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील कार्यालय हरदीबाजार परिसर में कोटवारों ने धरना दिया। चुनावी वादे की शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ठ कराया। कोटवारों की मांग है कि उन्हें राजस्व विभाग में संविलियन कर सरकारी कर्मचारी घोषित की जाए। मालगुजारों के साल 1950 के पहले दी गई माफी भूमि पर कोटवारों को भू.स्वामी का हक वापस दिया जाए।

धरना-प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार रविशंकर राठौर को कोटवारों ने ज्ञापन भी सौंपा है। इस मौके पर कोटवार संघ के हरदीबाजार तहसील के अध्यक्ष हरियर दास, सचिव निर्गुण दास, लखन दास, सुखसागर दास, तिलक दास, फिरत दास, दिलबोध दास, फिरन दास, कोमल प्रसाद, नोहर दास, छेदीन बाई, राधेश्याम, मुनीराम, बृज बाई, बुंदेली बाई, भाग्यमन, बालकृष्ण, विनोद दास, भीमराम समेत अन्य मौजूद रहे।

Spread the word