कोरबा छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर मुसलाधार बारिश से रविशंकर शुकल नगर के घरों मे घुसा बरसात का पानी Gendlal Shukla August 21, 2020 कोरबा 21 अगस्त। नगर पालिक निगम कोरबा की घोर लापरवाही के चलते शुक्रवार को पंडित रविशंकर शुक्ल नगर बारिश के पानी में डूब गया। इस वार्ड के निवासी वर्षों से जल निकासी की समस्या से जूझ रहे हैं। बार बार नगर निगम से समस्या के समाधान की मांग कर चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं होती। नतीजतन शुक्रवार को पूरा वार्ड जलमग्न हो ही गया। पंडित रविशंकर शुक्ल नगर वार्ड क्रमांक 23 नगर निगम का एक रिहायशी क्षेत्र है पूरे कॉलोनी में कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां निवासरत निवासी अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं। यहां की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई है। थोड़ी सी बरसात में बरसात का पानी घरों पर घुस जाता है और यहां चलना मुश्किल हो जाता है। सफाई व्यवस्था भी बिल्कुल चरमरा सी गई है। यहां के निवासियों ने बताया कि विगत कई वर्षों से इस समस्या के लिए नगर निगम के कई चक्कर काट चुके हैं लेकिन आज पर्यंत तक इसकी सुनवाई नहीं हुई। लोगों ने बताया कि बरसात के दिनों में आवागमन में बहुत ज्यादा समस्या होती है। सफाई ठेकेदार को कई बार बोलने के बाद वह इस क्षेत्र की सफाई कराता है। लोगों ने कहा कि जब हम पूरा टैक्स जमा करते हैं तो हमें जल निकासी, सड़क और सफाई की व्यवस्था सुचारु रुप से मिलनी चाहिए। Spread the word Post Navigation Previous मोदी सरकार का बड़ा निर्णय : 40 लाख औद्योगिक कामगारों को राहत, तीन महीने तक मिलेगा आधा वेतनNext छ.ग. किकबाक्सिंग एसोसिएशन द्वारा सीएमए फिटनेस रन का 28-29 अगस्त को होगा आयोजन Related Articles Big news INDIA New delhi देश नईदिल्ली बड़ी ख़बर ब्रेकिंग पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का निधन, पी एम मोदी ने दी श्रद्धांजलि Gendlal Shukla December 26, 2024 अपराध कानून कोरबा छत्तीसगढ़ संगठन बालको के पॉवर प्लांट की चिमनी से निकलेगा गांजे का धुआं Gendlal Shukla December 26, 2024 अपराध कानून कोरबा छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग की कार्रवाईः चढ़ी भट्ठी सहित कुल 51 हाथ भट्ठी महुआ शराब बरामद Gendlal Shukla December 26, 2024