कोरबा 5 फरवरी। बालकोनगर मुख्य मार्ग पर आज सुबह हुई घटना में एक किशोर की मौत हो गई। मलबा से कमाई का लालच उसके लिए जानलेवा साबित हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम यहां पहुंची और शव को रिकव्हर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है।

बताया गया कि एल्यूमिनियम प्लांट के एक हिस्से में तकनीकी कारणों से डिस्मेंटल कराया जा रहा है। यहां से निकल रहे मलबा को बेलगरी बस्ती के आसपास खाली क्षेत्र में डम्प करना जारी है। सूत्रों के मुताबिक मलबा के साथ आने वाले लोहे के एंगल और रॉड को बीनने वाला वर्ग सक्रिय हो गया है। इसे बेचकर वह अपने कमाई के रास्ते खोज रहा है इसलिए यहां पर जमघट लग रहा है। हाईवा से मलबा डम्प करने के दौरान यहां एक किशोर अति उत्साह के चक्कर में चपेट में आ गया। दबने के कारण उसकी मौत हो गई। आनन-फानन में यहां बचाव कार्य किये गए। युवक को मौके से हटाया गया लेकिन बचाया जाना संभव नहीं हुआ। बालको नगर पुलिस की टीम और प्रबंधन के अधिकारी यहां पहुंचे और अगली प्रक्रियाओं को पूरा किया।


Spread the word